ब्लॉग विवरण

Blog

बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है ‘अटल पेंशन योजना’

हमारी जिन्दगी में बहुत से ऐसे पड़ाव आते हैं जब कमाने के साधन खत्म या कम हो जाते हैं। इसलिए आपको अपने बुढ़ापे का सहारा ढूंढ़ना जरुरी है और उस समय आपके अपने पैसों से बेहतर सहारा और कोई नहीं हो सकता। जी हां तो आप अपने बुढ़ापे के लिए सतर्क हो जाएं और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर अपने लिए जरूर रखें जो कि आपके बुढ़ापे में काम आए। अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना की तरफ हाथ बढ़ाएं। सरकार आप के लिए ही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अटल पेंशन योजना चला रही है। इसके माध्यम से आपके बुढ़ापे को संवारने की कोशिश की जा रही है। तो आइये समझते हैं कि अटल पेंशन योजना क्या है और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है? अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसे सरकार ने 2015 में शुरु किया था। अटल पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए। योजना के तहत पेंशन पाने के लिए इनकम टैक्स स्लैब से आपका बाहर होना जरूरी है। इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है और आपका खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना भी आवश्यक है। इस योजना में आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा आपको मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा, 60 साल की उम्र से आपको हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। जितनी देर से आप इस योजना से जुड़ेंगे उतना ही ज्यादा मासिक प्रीमियम आपको देना पड़ेगा। इस योजना में 1000 से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन दी जाती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार योजना ले सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि आपकी मृत्यु के बाद वही पेंशन आपकी पत्नी को मिलेगी अगर पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो अब तक की कुल जमा राशि आपके बच्चों को मिल जाएगी। यानी इस योजना के तहत आपके बाद आपके परिवार की सुरक्षा सरकार करेगी।