पुलिस और सुरक्षा

Policing and Security
Policing and Security

वालंटियर बनें

शुरुआत होगी सही तो सफलता मिलेगी वहीं। इसीलिए सही शुरुआत करें AIPPA के साथ।

हमसे जुड़ें

पुलिस और सुरक्षा

विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है और सुरक्षा के लिए पुलिस। एक कल्याणकारी देश में जिनका उद्देश्य धर्म, जाति और लिंग के भेदभाव से ऊपर उठकर इस तरह की शासन व्यवस्था करना है जहां प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों और समाजिक न्याय की रक्षा हो। बीते कुछ समय से अपराध के नए तरीके, स्टॉफ की कमी, जनता की बढ़ती अपेक्षाओं के कारण पुलिस व जनता के बीच अविश्वास बढ़ा है। जिसे दूर करने के लिए पुलिस को वर्दी से बाहर एक नागरिक के रूप में सामने आना होगा। वहीं जनता को यह समझना होगा कि हर व्यक्ति बिना वर्दी के जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस है तभी आपसी तालमेल से समाज, शहर, प्रदेश व देश तरक्की कर सकेगा। इसलिए पुलिस की वर्तमान भूमिका किस हद तक हर नागरिक और कल्याणकारी राष्ट्र के अनुकुल है इसका आंकलन करने के साथ ही बेहतर करने का निरंतर प्रयास करना होगा।