मंच ऐसा जहां हम बात करते है प्रगतिशील समाज की। और समाज प्रगतिशील तभी बनेगा जब इस समाज के लोग प्रगतिशील होंगे। इसी कड़ी में आईपा भी….समाज के प्रत्येक वर्गों के विकास में विश्वास करता है, इसके लिए हम हर स्तर पर मुहिम चलाने के लिए कार्यरत हैं। आइपा का मकसद है…सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए आम आदमी से खास आदमी तक एक सोच पैदा हो, जिससे देश के गैर जरूरी मुद्दों को दरकिनार कर समाज के जरूरी मुद्दों पर सभी को केंद्रित किया जा सके। जिससे हर वर्ग, हर व्यक्ति का विकास निरंतर होता रहे। और जो वर्ग पीछे छूट रहा है उसको जागरूक करके विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके।
इसी के साथ ही आइपा का मकसद है स्वास्थ, शिक्षा और रोजगार को सामाजिक मुहिम बनाना। सभी संस्थाओं को एक प्लेटफ्रॉम पर लाना। साथ ही जनप्रतिनिधि को इस मुहिम का हिस्सा बनाना।