कृषि

Agriculture
Agriculture

वालंटियर बनें

शुरुआत होगी सही तो सफलता मिलेगी वहीं। इसीलिए सही शुरुआत करें AIPPA के साथ।

हमसे जुड़ें

कृषि

कृषि देश की अर्थव्यवस्था की आधारशिला ही नहीं बल्कि देश की दो तिहाई आबादी की रोजी रोटी और आजीविका का साधन भी है। देश के विकास और प्रगति में कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसायों का बड़ा योगदान है। देश का आर्थिक और सामाजिक ढांचा कृषि पर ही टिका है। हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन शैली का कृषि ही आईना है। आज देश में आधे से अधिक आबादी की श्रम शक्ति कृषि में लगी हुई है। देश की जीडीपी में लगभग 17.8 फीसदी का योगदान कृषि का है । लेकिन कृषि से जुड़े किसानों की दूसरे सेक्टर की तुलना में समाजिक और आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिस पर ध्यान केन्द्रित करना जरूरी है । इसके लिए किसान की आय में बढ़ोत्तरी हो, कृषि में जोखिम कम हो, कृषि का बुनियादी ढांचा मजबूत हो, कृषि में लागत कम हो, कृषि में नई तकनीकों का समावेश हो, कृषि क्षेत्र में निर्यात बढ़े, किसानों के जीवन में सुधार हो, किसानों की आय बढ़ाने के लिए विकल्पों की तलाश हो।